डालिम्स सनबीम स्कूल , गाँधीनगर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

गाजीपुर जनपद के डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन छात्र छात्राओं द्वारा किया गया । शिक्षक दिवस समारोह की शुरुआत स्कूल के डायरेक्टर हर्ष राय ने डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित करके एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया ।
इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के लिए कई प्रकार के खेलो का भी आयोजन किया था। बैलून रेस में शिक्षक नरेंद्र राय एवं जोखन सर विजेता रहे । धीमी साइकिल रेस में अभिषेक सर विजेता घोषित हुए । बच्चों ने अपने हाथों से बनाए गिफ़्ट भी शिक्षकों को भेंट किए ।
कार्यक्रम के अंत में प्रिन्सिपल ने सभी छात्रों को इतना सुंदर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी आयोजन समिति के छात्रों को पुरस्कृत भी किया ।इस मौके पर अमित राय.मिंकु राय.नेहा राय.मुकेश राय.बिनोद शर्मा समेत सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।

About Post Author