एक किलो 200 ग्राम गांजा के साथ गांजा तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर जनपद के दिलदारनगर थाना पुलिस द्वारा एक किलो 200 ग्राम गांजा के साथ एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस टीम को यह सफलता मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के भक्सी नहर पुलिया के समीप मिली। गिरफ्तार अभियुक्त रंगीला बिन्द पुत्र रामकृपाल बिन्द निवासी ग्राम मिर्चा पश्चिम पोखरा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर का निवासी है।पुलिस ने उसके कब्जे से 01 किलो 200 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद किया। बरामदगी के आधार पर थाना पर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त उपरोक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है, उसके विरूद्ध पहले भी कई मुकदमें पंजीकृत हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुनील कुमार तथा ओम प्रकाश थाना दिलदारनगर गाजीपुर शामिल रहे।

About Post Author