तमंचा, रिवाल्वर और पिस्टलों के साथ बदमाश गिरफ्तार

गाज़ीपुर। चेकिंग के दौरान खानपुर पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार बदमाश के पास से कई असलहे और कारतूस बरामद किए गए हैं। थानाध्यक्ष खानपुर ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान रामपुर चौराहे के पास चेकिंग करते समय एक संदिग्ध पकड़ा गया। जिस ने पूछताछ में अपना नाम अभिषेक उर्फ शुभम पांडे बताया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से दो देसी पिस्टल, एक देसी रिवाल्वर, एक देसी तमंचा और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार बदमाश के नेटवर्क की छानबीन की जा रही है, साथ ही आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।