एमजेआरपी पब्लिक स्कूल में मना शिक्षक दिवस

गाज़ीपुर। महात्मा ज्योतिराव फुले पब्लिक स्कूल जगदीशपुरम गाजीपुर के प्रांगण मे डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन् के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुशवाहा ने राधाकृष्णन् के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया व शिक्षकों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन् हमारे देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान दिया। वे एक महान विद्वान, शिक्षाविद, लेखक, दार्शनिक व आदर्श शिक्षक थे । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुदर्शन कुशवाहा, हरि कुशवाहा, दिनकर सिंह, सरस्वती सिंह , दीपक सिंह, अनुपमा वर्मा, भागवत कुशवाहा व अन्य शिक्षक एवं समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।