मगई नदी में नहाने के लिए युवक ने पुल से लगाया छलांग लेकिन बाहर नहीं आया

ग़ाजीपुर । नोनहरा थाना इलाके के बौरी गांव के पास बहने वाली मगई नदी इन दिनों बाढ़ के पानी की वजह से उफान पर है। उफानाई मगई नदी में नहाने के उद्देश्य से सचिन पुत्र महेंद्र बिंद मगई नदी के पुल से छलांग लगा दी। सचिन के छलांग लगाने के बाद वो नदी के पानी से बाहर नहीं निकल पाया। काफी देर होने के बाद जब वो बाहर नहीं आया तो स्थानीय लोग उसकी तलाश में जुट गए। घण्टो ख़ोजबीन के बाद भी सचिन का पता नहीं लग पाया। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई। स्थानीय अभी भी उसकी तलाश में जुटे हुए है। बता दें कि नोनहरा थाना के ज्ञानुपुर गांव निवासी सचिन पुत्र महेंद्र बिंद नहाने के उद्देश्य से मगई नदी गया था। मगई नदी सचिन के गांव के पास में ही है और नदी बाढ़ के पानी से भरा हुआ है।