पति से झगड़ा कर पत्नी ने रोशनदान के सहारे साड़ी का फंदा लगा कर दे दी जान.

गाजीपुर जनपद के शादियाबाद थाना क्षेत्र के बरहट गांव में शनिवार की देर रात उपेंद्र कुमार की पत्नी पिंकी (26) ने साड़ी का फंदा बनाकर रोशनदान के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को कब्जे मेंले लिया । इस मामले में पिंकी के पिता ने पति, ससुर, सहित अन्य लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दिया है।
पिंकी का पति उपेंद्र इलाहाबाद में रहकर पढ़ाई करता है। वह पिछले कुछ दिनो से घर आया हुआ है। शनिवार की शाम पिंकी का अपने पति से किसी बात पर झगड़ा हुआ था।गौरतलब हो कि पति गुस्सा मे होकर बाहर चला गया। कुछ देर बाद जब घर आया तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। उसने दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर उसने परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाया।शक होने पर जब वह रोशनदान से देखा तो पिंकी साड़ी के फंदे पर लटक रही थी।यह देख परिवार के लोग चिल्लाने लगे।
आवाज सुनकर पास पडोस के लोग भी वहा पहुच गये। लोगों नेइसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलने के बाद पुलिस वहा पहुची और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतरवाया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पिंकी की शादी चार वर्ष पूर्व उपेन्द्र के साथ हुई थी। उसकी एक तीन वर्ष की पुत्री उपासना है। पिंकी के मौत की सूचना मिलने पर मायका के लोग भी वहां पहुच गये।पिंकी के पिता रामसुध ने पति, ससुर सहित अन्य लोगो खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि पति, ससुर सहित पांच के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।