पोखरे में तब्दील हुआ सम्पर्क मार्ग, अफसरों की अनदेखी से ग्रामीणों में आक्रोश

गाजीपुर।-सैदपुर चिरैयाकोट मार्ग पर मखदुमपुर बाजार से बघेलापुर संपर्क मार्ग पूरी तरह पोखरे में तब्दील हो गया है यह मार्ग प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग गाजीपुर के कार्य क्षेत्र में आता है ।पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कई बार इसकी शिकायत की गई किंतु किसी का आम जनता के परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है। पीडब्ल्यूडी का कोई भी अधिकारी कभी भी अपने किसी भी ग्रामीण संपर्क मार्ग को देखने की जहमत भी नहीं उठाता।जबकि हर मार्ग के लिए पीडब्ल्यूडी के तरफ से जे. ई. के अतिरिक्त विभागीय मेठ भी उपलब्ध कराए गए हैं। उक्त मार्ग बसपा की सरकार में 90 के दशक में अंबेडकर ग्राम बघेलापुर के लिए बनवाया गया था, दिखावे के रूप में तो सभी पार्टियां दलित वर्ग का विशेष ख्याल करती हैं लेकिन अंबेडकर गांव को जोड़ने वाले मार्ग को जब बसपा की सरकार आती है तभी मरम्मत की जाती है । यह मार्ग बघेलापुर के अलावा देवापार, महुरसा, बड़ागांव, पचरुखवां आदि आधा दर्जन गांव को जोड़ती है ।आम जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उक्त मार्ग का तत्काल गिट्टी आदि डालकर ऊंचा करके मरम्मत कार्य होना अति आवश्यक है ,नहीं तो ग्रामीणों ने कहा कि तत्काल मरम्मत नहीं किया गया तो हम लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

About Post Author