भांवरकोल में छेडछाड के मामले में आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर जनपद के भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार देर शाम युवती से छेड़छाड़ एवं बदसलूकी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। इस मामले में खुद युवती की तहरीर पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया था। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती ने पी आरबी के माध्यम से सूचना दी कि इसी थाना क्षेत्र के एक युवक ने उसके साथ बदसलूकी एवं छेड़छाड़ किया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हरिनारायण शुक्ला रात में ही आरोपी की तलाश में निकले। पुलिस ने उसे रात में ही गिरफ्तार कर लिया।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहित यादव इसी थाना क्षेत्र के फखनपुरा गांव का रहने वाला है। बताया कि गिरफ्तार युवक पर पूर्व में भी इस थाने में मामला पंजीकृत हैं। बताया कि पिडि़ता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। आरोपी को वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

About Post Author