कन्हैया काबुल से स्वदेश लौटा

 

गाज़ीपुर। तालिबान के हमले के बाद अफगानिस्तान के हालात बेहद डरावने है।पूरे अफगानिस्तान में अफरा-तफरी के हालात बने हुए हैं।लोग अपनी जान बचाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं।ऐसे हालातों में अफगानिस्तान में ग़ाज़ीपुर का युवक कन्हैया शर्मा भी फंसा हुआ था।अफगानिस्तान के हालात को देखकर ग़ाज़ीपुर में कन्हैया के घर मे भी भय और चिंता का माहौल था।लगातार जो तस्वीरें अफगानिस्तान से आ रहीं हैं उसे देख कर पूरी दुनिया मे लोगों को चिंता सता रही है।उत्तर प्रदेश के भी कई लोग अफगानिस्तान के काबुल में फंसे हुये थे।जिसमे ग़ाज़ीपुर का भी एक युवक कन्हैया शर्मा शामिल था।ग़ाज़ीपुर के कासिमाबाद क्षेत्र के भंगवल गांव निवासी स्व. अच्छेलाल शर्मा का बेटा कन्हैया शर्मा एक माह पहले अफगानिस्तान के काबुल गया हुआ था।काबुल में कन्हैया मैकेनिक का काम करता था।कन्हैया के परिजनों ने सरकार से अपने बेटे को सुरक्षित स्वदेश वापस लाने की गुहार लगाई थी।भारत सरकार के प्रयासों से अफगानिस्तान में
भारत सरकार के प्रयासों से अफगानिस्तान में फंसा कन्हैया शर्मा सुरक्षित अपने घर पहुंच गया है। कन्हैया ने बताया कि वहां पर स्थानीय और गैर देश के लोग दहशत भरे माहौल में जी रहे हैं। रह रह के चल रही गोलियां हम लोगों को डरा रही थी। छूट कर दी जाए तो अफगानिस्तान की 80% से ज्यादा जनता दूसरे देशों में भाग जाए।

About Post Author