प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से बांटा गया राशन जंगीपुर में डा. मुकेश ने किया वितरण

गाजीपुर। जिले में गुरूवार का दिन भाजपा के लिए खास था। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के बहाने पार्टी कार्यकर्ता गरीबों से जुड़े। प्रत्येक गांवों में प्रधानमंत्री का लाइव भाषण सुनाकर अन्न का वितरण किया गया। जमानियां विधानसभा में विधायक सुनीता सिंह एवं जंगीपुर विधानसभा के कई गांवों में भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश सिंह ने गरीबों का अन्न वितरण किया।
इसके साथ ही भाजपा नेता बृजेंद्र राय ने सादात क्षेत्र में अन्न वितरण किया। इस क्रमण में भाजपा नेता डा. मुकेश ने जंगीपुर विधानसभा के सुहवल गांव में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दीपावली तक निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम में गरीबों में अन्न वितरण किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री का भाषण भी लोगों को लाइव सुनवाया। इस दौरान डा. मुकेश सिंह ने कहा कि अब गरीबों को अन्न की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
इसकी चिंता खुद पीएम मोदी एवं सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसके नाम के पहले भारतीय लगा हुआ है। यह हम लोगों के लिए गौरव की बात है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि विपक्ष के बकाए में न आकर भाजपा से जुड़कर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के हाथों को मजबूत करें। इस दौरान गौतम यादव प्रधान,मनीष राय, सुनील पटेल, प्रफुल चंद राय, शिवप्रकाश राय एवं कोटेदार मनोज पांडेय मौजूद रहे।