कटान का कहर शेरपुर में पुनः प्रारम्भ

कटान का कहर शेरपुर में पुनः प्रारम्भ
गाज़ीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के भांवरकोल इलाके के शेरपुर गांव में गत रात्रि से ही कटान का लगातार सिलसिला जारी है। जिसमें लगभग 10 बिघे खेती योग्य भूमि उफनाती गंगा की लहरों में समा गई। जबकि अभी भी कटान का सिलसिला जारी है। बच्छलपुरा के पास कटान की जद में शिवमन्दिर आ गया है जो कभी भी गंगा की लहरों में समा जाएगा।शेरपुर गांव पंचायत में गंगा नदी की कटान की सूचना पर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने कटान स्थल का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद सिंचाई बिभाग के अधिक्षण अभियंता एसoएनo शर्मा,एवं अधिशासी अभियंता आर पी चौधरी से तत्काल कटान रोधी उपाय करने का निर्देश दिया।अधिक्षण अभियंता एस एन शर्मा ने बताया कि नदी का बहाव काफी तेज है।ऐसे में कटान रोधी कार्य का कोई विकल्प नहीं समझ में आ रहा है। फिलहाल बड़े बड़े मोटे पेड़ों की टहनियों को रस्सियों से बांधकर तत्काल पानी के करेंन्ट को रोकने का प्रयास किया जा रहा है।इस मौके पर एई एस के श्रीवास्तव, अमित कुमार एवं जेई बी पी विश्वकर्मा मौजूद रहे।