गाजीपुर -किशोर न्याय बोर्ड गाजीपुर के सदस्य बने नीरज कुमार मानू

गाजीपुर। राज्यपाल महामहिम आनन्दीबेन पटेल ने किशोर न्याय अधिनियम–2015 की धारा-4 के अधीन प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनपद गाजीपुर के मुहल्ला शास्त्री नगर निवासी नीरज कुमार मानू को किशोर न्याय बोर्ड, गाजीपुर का सदस्य नियुक्त किया है। उक्त नियुक्ति पर कृपा शंकर राय, अजय कुमार पाठक, अखिलेश सिंह, अवधेश सिंह, रामनरेश राय, जयप्रकाश सिंह, शशिकांत राय, अनुज कुमार राय, नीरज श्रीवास्तव, जयसूर्य भट्ट, प्रभु नरायन सिंह, अभय नरायन, शिव कुमार बिन्दु, अवधेश कुमार यादव इत्यादि शासकीय अधिवक्ता बन्धुओं ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।