वेब मीडिया कर्मी के साथ दुर्व्यवहार, अब मामला थाने में

गाज़ीपुर/मरदह : गाज़ीपुर जनपद के मरदह थाना अंतर्गत एक वेब पोर्टल के मीडिया कर्मी के साथ बदसलूकी व मारपीट का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार वृहस्पतिवार को बोगना स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना टीकाकरण का कार्य किया जा रहा था। जहां द सर्जिकल न्यूज़ वेब पोर्टल के लिए कार्यरत अमन चौधरी रिपोर्टिंग करने गए हुए थे। जहां वह स्वास्थ्य कर्मियों के अभी तक न आने की वजह से बाईट के लिए इंतजार कर रहे थे।

तभी मुन्ना यादव जो एक प्राइवेट स्कूल का संचालक है उसने मीडिया कर्मी को बाहर जाने के लिए कहने लगा। मीडियाकर्मी के यह कहने पर कि एनएनएम से एक बाइट लेनी है लेकर चला जाऊंगा।

फिर भी मुन्ना यादव मीडिया कर्मी को धमकी देने लगा और गाली गुप्ता भी देने लगा और कहा कि तुम जैसे बहुत से पत्रकार मेरे आगे पीछे घूमते है। इतना कहकर मीडियाकर्मी को दीवाल की तरफ धक्का दे दिया। मीडिया कर्मी ने वहां खड़े पुलिस से इस संबंध में सहायता मांगी तो उन्होंने भी उसे बाहर कर दिया।

इसी सम्बन्ध में स्थानीय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश चौहान से बात किया गया तो उन्होंने भी इसकी पुष्टी की है। इस संबंध में गाज़ीपुर पुलिस को ट्वीट कर सूचना दी गई तो उन्होंने तहरीर देने की रिप्लाई दी। जिसके बाद स्थानीय थाना मरदह में इस संबंध में तहरीर दी गई है। समाचार लिखे जाने तक कोई कार्यवाही की सूचना नहीं है।

About Post Author