March 26, 2025

कृष्णा कोचिंग सेण्टर पहराजपुर में पर्यावरण दिवस मनाया गया

गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पहराजपुर स्थित कृष्णा कोचिंग सेण्टर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।इस अवसर पर अध्यापक राजेश कुशवाहा एवम कोचिंग के छात्र छात्राओं के द्वारा महोगनी.मौलश्री एवम चितवन का पौधा रोपित किया गया।शिक्षक राजेश कुशवाहा ने कहा की पर्यावरण संरक्षण से कोरोना जैसी अन्य महामारी को हराया जा सकता है।हम सभी को हर वर्ष कम से कम एक पौधा लगा कर उसे देख भाल कर के बृक्ष बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भुमिका अदा करनी होगी।

अब भी समय है अगर हम सभी इस के प्रति गंभीर नहीं होंगे तो आने वाला समय हम सभी के लिए बहुत ही कष्टदायक साबित होगा।उन्होंने कहा की अपने जन्मदिन या खास उत्सव के मौके को यादगार बनाने के लिए भी पौधारोपण करें।कार्यक्रम में सौरभ कुशवाहा द्वारा सभी छात्र छात्राओं को गिलोय. चितवन एवम तुलसी का पौधा वितरण किया गया।कार्यक्रम में कुमारी अमृता. कुमारी अल्का.नीरज.गिरिश प्रजापति.रोहित.आशीष.सुमन्त.प्रदीप.अंजनी चौरसिया.शैलेन्द्र.निखिल इत्यादि उपस्थित रहे।

About Post Author