डाक्टर सानन्द सिंह के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधों का रोपण

गाजीपुर जनपद के सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज के प्रबन्ध निदेशक डाक्टर सानन्द सिंह के द्वारा सभी शिक्षण संस्थानों में मौलश्री एवम शमी समेत अन्य पौधों का पौधारोपण किया गया।इस अवसर पर डाक्टर सानन्द सिंह ने बताया की पुराणों मे वर्णन है की शिवार्चन में शमी पत्र एवं शमी पुष्प से बडी मान्यता किसी और की नहीं है।इस लिए मैने तय किया की हर देवालय शिवालय पर इस मानसून में शमी एवं अन्य सुगन्धित पुष्प के पौधे लगाउंगा।

डाक्टर सानन्द सिंह ने कहा की
मत्स्य पुराण में अनेकानेक प्रकार के वृक्षों की महिमा एवं सामाजिक जीवन के महत्व में बारे में वर्णण करते हुए वृक्षों को लगाने से कौन-कौन से पुण्य-फल प्राप्त होते हैं, विस्तार से दिया गया है। वृक्षों की महिमा का बखान करते हुए कहा गया है कि – “ दस कुओं के बराबर एक बावड़ी, दस बावड़ियों के बराबर एक तालाब, दस तालाबों के बराबर एक पुत्र, और दस पुत्रों के बराबर एक वृक्ष होता है।
भविष्य पुराण के अध्याय 10-11 में विभिन्न वृक्षों को लगाने और उनका पोषण करने के बारे में वर्णन किया गया है -“ जो व्यक्ति छाया, फूल और फल देने वाले वृक्षों का रोपण करता है या मार्ग में तथा देवालय में वृक्षों को लगाता है, वह अपने पितरों को बड़े-बड़े पापों से तारता है और रोपणकर्ता इस मनुष्यलोक में महती कीर्ति तथा शुभ परिणाम प्राप्त करता है।
अतः वृक्ष लगाना अत्यंत शुभदायक है। जिसको पुत्र नहीं है, उसके लिए वृक्ष ही पुत्र है।

भारतीय जन जीवन में वृक्षों को देवता की अवधारणा परंपरा के फलस्वरुप इनकी पूजा-अर्चना की जाती है। भगवान श्रीकृष्ण जी ने विभूतियोग में गीता में “अश्वत्थः सर्व वृक्षाणाम” कहकर वृक्षों की महिमा का गान किया है। एकान्यपुराण के अनुसार “अश्वस्थ” (पीपल) वृक्ष के तने में केशव, शाखाओं में नारायण, पत्तों में श्री हरि और फलों में सब देवताओं से युक्त अच्युत सदा निवास करते हैं।
डाक्टर सानन्द ने सभी से अनुरोध किया है की हर वर्ष पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बढते प्रदूषण को दूर करने के लिए कम से कम एक पौधा रोपण कर उसकी देखभाल कर के उसे बृक्ष बनाने में सहयोग प्रदान करें।

अनावश्यक बृक्षों को नुकसान न पहुंचाये।जितना हो सके बृक्षो को संरक्षण प्रदान करें।इस मौके पर धीरेन्द्र मिश्रा प्राचार्य. दिग्विजय उपाध्याय काउंसलर. अमित सिंह रघुवंशी.प्रमोद सिंह.राम जी गिरी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे@विकास राय