March 25, 2025

सेवा ही संगठन है कार्यक्रम के अंर्तगत एमएलसी चंचल सिंह ने ग्रामीणो में वितरित किया मास्क , सेनेटाइजर व साबुन

गाजीपुर। विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने आज सेवा ही संगठन है कार्यक्रम के अंतर्गत गाजीपुर सदर विधानसभा के मोहाँव गाँव के प्राथमिक पाठशाला पर लोगों को कोविड 19 नियमों का पालन कराते हुए मास्क,सेनेटाइजर एवं साबुन का वितरण किया और कहा की कोरोना 19 के प्रति लापरवाह होने की जरूरत नहीं है। उसके लिए निर्धारित नियमों का हर संभव पालन करना चाहिए। ताकी इसके संक्रमण को रोका जा सके उन्होंने आगाह करते हुए कहा की कोरोना के तिसरी लहर जैसा की कहा जा रहा है और खतरनाक होगी इससे घबराने की जरूरत नहीं बस सतर्क रहने की जरूरत है। विशाल सिंह चंचल ने लोगों से आग्रह किया की यह जीवन अनमोल है इसके रक्षा के प्रति मास्क लगाने तथा 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों को टिकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराने एवं 45 से उपर के लोगों को टिका लगवाने का आह्वान किया। उन्होने कहा की इस संक्रमण से बचने के लिए सबका टिका लगना जरूरी है। इस अवसर पर प्रतिनिधि पप्पू सिंह, प्रधान संतोष पासी, संजय बिंद, शशिकांत शर्मा, कल्याण यादव सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

About Post Author