हत्या के प्रयास में वांछित 25000 का इनामिया अनूप राय तमंचा एवम कारतूस के साथ गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद

गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के जोगा मुसाहिब निवासी रविन्द्र नाथ राय पुत्र स्व० इन्द्रासन राय को विगत 16 मई को जोगा में जिला बदर अभियुक्त अमित राय सह अभियुक्त अनुप राय तथा अनुप राय बंटी के द्वारा जान से मारने का प्रयास किया गया था।जिसके सम्बंध में थाना करीमुद्दीनपुर में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश भी दी जा रही थी। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के द्वारा 27 मई को 25000 का ईनाम घोषित किया गया था।जिसके उपरांत करीमुद्दीनपुर पुलिस के द्वारा टीम बना कर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के कुशल निर्देशन एवम मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष रामनेवास एवं हमराह पुलिस टीम के द्वारा दबिश देकर जोगा मुसाहिब गांव के तालाब के पास से इनामिया अभियुक्त अनुप राय पुत्र राम प्रवेश राय निवासी जोगा को सोमवार 1बज कर 20 मिनट पर गिरफ्तार कर लिया गया।उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर एवम एक जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा घटना में प्रयुक्त यूपी 61 एन 9623 पल्सर मोटर सायकिल बरामद किया गया।थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर रामनेवास ने बताया की पूछताछ में अभियुक्त अनुप राय द्वारा बताया गया की 16 मई को पल्सर मोटर सायकिल से अपने भाई अमित राय व मित्र अनुप उर्फ बंटी के साथ रविन्द्रनाथ राय को जान से मारने की नियत से गोली चलवाया था संयोग से वह बच गया।अभियुक्त को मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रामनेवास. उप निरीक्षक भूपेंद्र कुमार. उप निरीक्षक संजय सरोज.हे०का०धीरेन्द्र नाथ पाण्डेय. का०विपिन प्रताप यादव. का०संजय गौतम शामिल रहे।