March 25, 2025

गरीबों और पिछड़ों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष करने का सपाइयों ने लिया संकल्प

गाजीपुर समाजवादी पार्टी गाजीपुर के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर मराठा राज्य की महारानी एवं विरांगना अहिल्याबाई होलकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी आरंभ होने के पूर्व पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं समाज की गरीबों और पिछड़ों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया । जिला अध्यक्ष रामधारी यादव ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए उन्हें एक धर्मपरायण एवं न्यायप्रिय महिला बताते हुए कहा कि महान वीरांगना अहिल्याबाई होलकर आजीवन अपने राज्य में मरते दम तक न्याय की स्थापना करने का प्रयास करती रहीं । जीवन पर्यंत अपने राज्य की गरीब एवं पिछड़ी जनता के बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास भी उन्होंने किया । उन्होंने अपने राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में मन्दिर, कुआं,पक्के घाट,मार्ग,प्रयासों के लिए प्याऊं एवं बावड़ियों का निर्माण कराने के साथ साथ उन्होंने मन्दिरों में विद्वानों की नियुक्ति करने का भी काम किया । उनके राज्य में जब चारों तरफ अराजकता का बोलबाला था,राज्य की जनता अत्यंत दीन हीन अवस्था में सिसक रही थी,जब राज्य की जनता को अन्धविश्वास और ऱूढ़ियों से त्रस्त थी । न्याय में न शक्ति थी न ही विश्वास । ऐसे समय में उन्होंने अपनी प्रतिभा, बहादुरी एवं कुशल कार्यप्रणाली से अपने राज्य की जनता को इन कुरीतियों एवं कुप्रथाओं से राहत दिलाई और न्याय देने का काम किया । उन्होंने कहा कि आज देश के हुक्मरानों को अहिल्याबाई होलकर के जीवन से सबक लेकर जनता की बुनियादी सुविधाओं और जरूरतों को पर पूरा ध्यान देना चाहिए । उन्होंने कहा कि सत्ता जनता की सेवा के लिए होती है न‌ कि अपनी झोली भरने के लिए । उन्होंने कहा कि आज देश में कोरोना महामारी से देश की जनता त्रस्त है, जनता को न दवा मिल पा रही है और न इलाज । देश की सरकार जनता को राहत देने में विफल साबित हुई है । ऐसे दौर में महारानी अहिल्याबाई होलकर पुनः प्रासंगिक हो उठी है ,देश की सरकार को उनके जीवन से सबक लेकर जनता की जरूरत को यथाशीघ्र पूरा करने का प्रयास करना चाहिए ‌। इस अवसर पर राजेश कुशवाहा, अशोक कुमार बिन्द, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सदानंद यादव,राजनाथ यादव,विभा पाल,चन्द्रिका यादव,विजय शंकर यादव, विजय शंकर पाल,रामयश यादव, राहुल सिंह, आमिर अली,अभिनव सिंह,कमला यादव, रामाशीष यादव, हरवंश यादव, ओम प्रकाश यादव,रईस अहमद,लड्डन खां, संग्राम यादव आदि उपस्थित थे । इस कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।

About Post Author