March 26, 2025

वर्चुवल मीटिंग में 20 जिलों के संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने लिया भाग

उत्तर प्रदेश कांग्रेस जमीनी पकड़ मजबूत करने तथा अपने ग्राम स्तर पर संघर्ष के प्रयासों को मजबूत बनाने के उद्देश्य से राज्य में जमीनी स्तर पर कार्यरत स्वैच्छिक संगठनों के साथ राष्ट्रीय सचिव उत्तरप्रदेश प्रभारी तथा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सलाहकार (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) मानने श्री राजेश तिवारी जी ने वर्चुवल बैठक कर व्यापक चर्चा की ।

वर्चुवल मीटिंग में 20 जिलों में जमीनी स्तर पर कार्यरत 30 स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।

बैठक में कोरोना महामारी से प्रभावित पीड़ित परिवारो की समस्याओं के साथ साथ कोरोना से हुई मृत्यु में उनके परिवारों को मुआवजा भुगतान के बारे में व किसानों के मुद्दों पर खाद की बढ़ी हुई कीमत, अनाज का सही मूल्य, महिला कृषकों को समान, भूमिहीन परिवारों , भूमि पर महिलाओं के अधिकार, लिंग समानता, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दशा, पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे व वन क्षेत्र में वन व वन पर आश्रित परिवाओं के मुद्दों, महिलाओं के उर होने वाले अत्याचार, बच्चो की शिक्षा की वर्तमान स्थिति, प्राइवेट कालेज की समस्याओं पर भी बातचीत की गई । इसके साथ साथ कोविड मे प्राइवेट अस्पतालों द्वारा किए गए अंधाधुंध लूट पर कार्यवाही की मांग भी की गई ।

कांग्रेस को सशक्त बनाने हेतु निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को पार्टी की मुख्यधारा में लाने व उन्हें जमीनी मुद्दों से जोड़ने तथा जनता की समस्याओं पर संघर्ष करने के लिए आगे आने का सुझाव दिया गया । NGOs के साथ नियमित मासिक बैठक करने का भी सुझाव दिया गया ताकि चर्चा किए जाने वाले विषयों पर फॉलोअप किया जा सके ।

बैठक में बसन्त यादव, मृत्युंजय राय, सुश्री,पूनम,सुश्री सावित्री, सुश्री, राजविंदर कौर, संजय राय, अजहर, देवेन्द्र शर्मा,अखिलेश पांडेय, विनय शंकर राय, डीएन मिश्रा, राजदेव,समीर पांडेय, सतीश पांडेय, अंजनी राय महासचिव उत्तरप्रदेश सोशल मीडिया आदि शामिल रहे और बैठक का आयोजन व संचालन अनमोल फाउंडेशन के निदेशक संजय शर्मा जी द्वारा किया गया ।

About Post Author