March 26, 2025

हाला गाँव एक बार फिर से लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित कर रहा है

IMG-20211221-WA0022

हाला गाँव एक बार फिर से लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित कर रहा है

गाजीपुर जनपद के मनिहारी ब्लॉक में पड़ने वाला हाला गाँव एक बार फिर से लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित कर रहा है । इस बार यह गाँव अपनी व्यायाम शाला के लिए चर्चा में है । इस व्यायाम शाला का निर्माण करवाने वाले समाजसेवी सिद्धार्थ राय ने बताया कि यह गाँव और इसके आस-पास के लगभग सभी गाँवों में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं की संख्या अधिक है।यह युवा सुबह – शाम सड़कों पर दौड़ते हुए अपना व्यायाम भी करते हैं लेकिन इनके पास उस तरफ़ के संसाधन उपलब्ध नही थे जिस तरीक़े के संसाधनों की आवश्यकता युवाओं को रहती है । बच्चे ईंट के बोझ को उठा कर अपना व्यायाम किया करते थे । यह सब देख कर मन में भाव आया की इन लोगों के लिए कुछ करना चाहिये लेकिन उसके लिए अधिक पैसों की ज़रूरत थी जिसके बाद मैंने अपने कुछ मित्रों से सम्पर्क किया सामान उपलब्ध करवाने के लिये और मेरे मित्र तैयार भी हो गये । समाजसेवी घूरा सिंह ने ईंटे का प्रबंध करवाया तो विवेक यादव ने सीमेंट का और हर्ष राय ने बालू का उसके बाद ओपन एयर जिम में लगने वाले सामानों के लिए पहले तो मैंने अपने घर के कुछ पुराने सामान बेच दिए और उनसे कुछ मशीनें ख़रीदीं , लेकिन अभी कमी थी उसके बाद एक बड़े भैया ने बाक़ी की सभी मशीनें ख़रीद कर मेरे पास भेजवा दीं और यह अनोखा खेत-खलिहान के मध्य बना जिम बन कर तैयार हो गया । यह जिम सुबह चार से आठ बजे तक खुला रहता है और पूरी तरह से नि:शुल्क है इस जिम में बच्चों को प्रतिदिन टाँयकांडु भी सिखाया जाता है इसके साथ यहीं इसी गाँव में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं के लिये प्रतिदिन नि:शुल्क कोचिंग और नि:शुल्क भोजन की भी व्यवस्था की गयी है ।
इस व्यायाम शाला के बन जाने के बाद युवाओं के साथ साथ बच्चे और बुजुर्ग भी इसका भरपूर लाभ ले रहे हैं ।
यह जिम ना तो किसी सरकारी सहयोग के और ना ही किसी संस्था के सहयोग से बनायी गयी है । यह जिम लोगों की आपसी जनभागीदारी से बन कर तैयार की गयी है ।।

About Post Author