जिला पंचायत सदस्य पर जानलेवा हमला,बाल-बाल बचे

जिला पंचायत सदस्य पर जानलेवा हमला,बाल-बाल बचे

भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष व मरदह प्रथम से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य एवं प्राचीन रामलीला कमेटी मरदह कुटी के अध्यक्ष शशिप्रकाश सिंह गुड्डू के ऊपर अराजकत्तवों ने किया जानलेवा हमला संजोग अच्छा रहा कि वह इस हमले में बाल-बाल बच गए।जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात में रामलीला मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान पास के राजभर बस्ती के कुछ युवक मंच पर चढ़कर डांसरों से छीटाकशी करने लगे जिसके बाद बतौर अध्यक्ष की हैसियत से शशीप्रकाश सिंह गुड्डू ने उन युवाओं को ऐसा नहीं करने के लिए मना कि तो उन्हें नागवार गुजरा मामला हाथापाई पर उतर आया मामला किसी तरह शांत हुआ और रामलीला समापन हुआ था।कुछ देर बाद वही युवक गांव के दूसरे युवको से भीड़ गये और जमकर हाथापाई व मारपीट भी हुई।रात होने के वजह से सब लोग अपने-अपने घरों को चले गये।पास के राजभर बस्ती वाले युवाओं को यह लगा कि यह सब कारनामा शशीप्रकाश सिंह गुड्डू की देन हैं।जिसके बाद शुक्रवार की सुबह से गोलबंदी करके चारों तरफ घुमने लगे दशहरा के अवसर पर लगने वाले मेले के देखभाल के लिए शशीप्रकाश सिंह गुड्डू ने घर से चलकर रामलीला मैदान में पहुँचें की पहली से घात लगाए बैठे दर्जनों युवकों ने उनके उपर लाठी डण्डे नुकीले हथियार से प्राणघातक हमला कर दिया जब लोगों की नजर इस वारदात की तरफ गई तो मौके पर दौड़ पड़े लोगों को अपने पास आते देख सभी अराजकत्तव मौके से अध्यक्ष को लहूलुहान करके फरार हो गए।इस हमले में जिला पंचायत सदस्य को सर सहित पूरे बदन में काफी चोटे लगी देखी गई।इस घटना की जानकारी लोगों को होने पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।आनन फानन में घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उपचार के बाद पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल आरोपियों के धर पकड़ के लिए घेराबंदी शुरु कर दी है।लेकिन अभी तक कोई आरोपी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया है।इधर घटना की जानकारी शासन-प्रशासन के लोगों को होने पर पूरे जिले में हड़कम्प मच गया तत्काल एसडीएम कासिमाबाद राजेश कुमार गुप्ता,तहसीलदार अमित शेखर,नायब तहसीलदार राकेश कनौजिया,सीओ कासिमाबाद विजय आनंद शाही,कानूनगो जयप्रकाश सिंह,क्षेत्रीय लेखपाल जितेन्द्र यादव दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर स्थिति का जाएजा लेते रहे।इस सबंध में क्षेत्राधिकारी विजय आनंद शाही ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य द्धारा पांच नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की धर पकड़ तेज कर दी है।

About Post Author