बहते पानी मे युवती का शव मिलने से सनसनी

बहते पानी मे युवती का शव मिलने से सनसनी
गाज़ीपुर जनपद के बिरनो थाना क्षेत्र के नियाव पुलिया के नीचे बहते पानी मे युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी।घटना शुक्रवार की दोपहर की है जब राहगीरों की नजर पुलिया के नीचे युवती के शव पर पड़ी तो आनन फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया।शव की शिनाख्त बिरनो थाना क्षेत्र के ओझिपुर गाँव निवासी सुनील राम की 22 वर्षीय पुत्री प्रियंका के रूप में हुई।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया शव की शिनाख्त हो गयी है,घटना के कारणों की जांच की जा रही है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया जा रहा है।