तमंचे के साथ शातिर लुटेरा गिरफ्तार

तमंचे के साथ शातिर लुटेरा गिरफ्तार
गाजीपुर। खानपुर थानाक्षेत्र के फरीदहा रेलवे हाल्ट से अवैध देशी तमंचा और कारतूस के साथ शातिर लुटेरा अरविंद चौहान को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। शनिवार की रात नौ बजे बिहारीगंज खानपुर सड़क पर एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर छिपने लगा। पुलिसकर्मियों ने युवक को दौड़ाकर फरीदहा रेलवे हाल्ट के पास क्रासिंग पर उसे धर दबोचा। पकड़े गए अरविंद चौहान(25) पुत्र फेरु चौहान निवासी भैरोपुर थाना खानपुर की तलाशी में पुलिस को उसकी जेब से एक अवैध देशी 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि तमंचे के साथ देर रात घूम रहे युवक को संबंधित धारा में चालान कर जेल भेज दिया गया है।

About Post Author