सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाज़ीपुर में पर्यावरण जागरूकता अभियान का शुभारंभ

सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाज़ीपुर में पर्यावरण जागरूकता अभियान का शुभारंभ

सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज गाधीपुरम बोरशिया गाजीपुर के सीएमडी प्रोफेसर आनंद सिंह की अध्यक्षता में सत्यदेव डिग्री कॉलेज में पर्यावरण जागरूकता अभियान का शुभारंभ बी एड चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों की ओर से किया गया l
सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेज गाजीपुर की ओर से लगातार नदियों को बचाने के लिए और धरती को हरा-भरा करने के लिए कार्यक्रम चलाया जाता है.जिसके अंतर्गत धरती को हरा-भरा करने के लिए वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम पूर्व में भी आयोजित किया गया l
इसके अलावा विभिन्न पाठ्यक्रमों से जुड़े हुए पॉलिटेक्निक.आईटीआई या फार्मेसी सभी छात्रों को सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सानंद सिंह के द्वारा प्रेरित करके उनके स्वयं की भूमि पर और अपने आवास के आसपास वृक्षारोपण कराया जाता है l
इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं ने यह संकल्प लिया है कि अपने पूज्य माता-पिता या किसी भी तरह के समारोह के आयोजन के पूर्व हम पेड़ लगाएंगे और धरती को बचाएंगे l
डाक्टर सानंद सिंह ने बताया की पानी को बचाने को लेकर के हमारे संस्थान से जुड़े हुए सभी छात्र ,सजग हैं और उनका यह विश्वास है कि प्रकृति का जितना हम सम्मान करेंगे और उसे सुरक्षा देंगे ,हमारा जीवन उतना सुरक्षित होगा l
वैश्विक महामारी कोविड-19 ने यह सिद्ध दिया है कि मानवता की रक्षा के लिए पर्यावरण की जागरूकता अत्यंत आवश्यक है l
सदैव से हमारे संस्थान को प्रोफेसर आनंद सिंह ने प्रेरित किया है और आज सीएमडी सर ने अपने बी एड चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों को और आगे बढ़ने के लिए निर्देशित किया lआज के इस कार्यक्रम में सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाज़ीपुर के प्राचार्य प्रोफेसर राम चंद्र दुबे निदेशक अमित रघुवंशी काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय छात्र कल्याण अधिकारी डॉक्टर कृपाशंकर सिंह बी एड विभाग की प्रमुख श्रीमती स्मिता सहाय एवं अन्य प्राध्यापक और छात्र उपस्थित रहे सभी को शुभकामनाएं प्राचार्य डॉ राम चंद्र दुबे ने दिया l

About Post Author