हार्टमन इण्टर कालेज में हाउस कैप्टन का चुनाव एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

गाजीपुर-हार्टमन इंटर कालेज हार्टमनपुर में हाउस कैप्टन का चुनाव एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्ययन से इतर उन सब क्रियाकलापों को जिनसे विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास होता है, चिन्हित एवं वर्गीकृत किया गया । इसी क्रम में सभी कक्षाओं से चयनित कक्षा नायकों को उनके कक्षा अध्यापक के द्वारा बिल्ला दिया गया। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को ब्लू हाउस,ग्रीन हाउस, रेड हाउस एवं येलो हाउस नामक चार दलों में, बांटा गया। प्रत्येक हाउस के लिए बालक एवं बालिका को हाउस कैप्टेन चुना गया।
ब्लू हाउस से
सोनी चौहान एवं मनीष यादव.
ग्रीन हाउस से
आशिका यादव एवं निखिल यादव.
रेड हाउस से
नीरज यादव एवं आलोक पाण्डेय.
येलो हाउस से
अंकिता यादव एवं हरेराम सिंह यादव।
चारों दलों के कैप्टन को उनके हाउस इन्चार्ज के द्वारा बिल्ला और पट्टिका दिया गया।
बालक आकाश पॉल और बालिका अमृता चौहान को स्कूल कैप्टन चुना गया।इन्हें प्रधानाचार्य के द्वारा बिल्ला और पट्टिका दिया गया। तदोपरांत सभी कैप्टन और हाउस कैप्टन को अपनी जिम्मेदारी वहन हेतु प्रधानाचार्य द्वारा शपथ दिलाई गयी। अंत मे प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज के द्वारा यह घोषणा की गई कि सत्र के अंत में द बेस्ट मॉनिटर,बेस्ट क्लास टीचर और हाउस के अनुसार बेस्ट हाउस कैप्टन का पुरस्कार दिया जाएगा।इस अवसर पर अनिल मिश्रा.प्रभाकर मणि त्रिपाठी. दिनेश पाठक.इसरत अतिया. स्वर्ण लता.सी डी जान.उदय कुमार. अजय कुमार. सत्य प्रकाश. श्रीराम.महात्मा प्रसाद. शुभनरायण यादव. सत्येन्द्र पाण्डेय. राज कुमार. अरबिन्द भारती.राजेश कुशवाहा.समेत सभी शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।