ब्रजभूषण दुबे को यूट्यूब ने दिया गोल्ड क्रिएटर अवार्ड

ब्रजभूषण दुबे को यूट्यूब ने दिया गोल्ड क्रिएटर अवार्ड

गाज़ीपुर। यूट्यूब चैनल के माध्यम से 180 देशों से अधिक लोग ब्रज भूषण दूबे का वीडियो देखते हैं। अब तक वीडियो देखने वालों की संख्या पहुंच गई है सवा दो अरब। 13 अगस्त को रात्रि 10:30 बजे तक उनकी सब्सक्राइबर संख्या 10 लाख हो गई थी। यह एक ऐसा मुकाम है जहां पहुंचने के लिए क्रिएटर को कठिन परिश्रम और लगन के साथ जी तोड़ मेहनत करनी पड़ती है। यूट्यूब ने श्री दुबे के समस्त वीडियो एवं विषय वस्तु का परीक्षण करने पर उन्हें शत-प्रतिशत खरा पाया फिर उन्हें गोल्ड क्रिएटर अवार्ड और प्रशस्ति पत्र कैलिफोर्निया से भेजा गया। गाजीपुर जनपद अंतर्गत मनिहारी विकासखंड के यूसुफपुर ग्राम निवासी ब्रज भूषण दुबे ने अपने पूज्य पिता मार्कंडेय दूबे को यह पुरस्कार समर्पित करते हुए उनका आशीर्वाद लिया। चैनल का नाम भी उन्होंने (ब्रज भूषण मारकंडेय) यानि अपने पिता के नाम के साथ जोड़कर बनाया है। राजनीति से भंग हुआ मोह तो बनाया चैनल- ब्रज भूषण दूबे मनिहारी से ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं। उन्होंने निर्दल प्रत्याशी के रूप में 2012 का विधानसभा तथा आम आदमी पार्टी के टिकट से 2014 में लोकसभा चुनाव लड़कर अपना भाग्य आजमाया। जनपद सहित पूरे देश में संघर्ष करने वाले ब्रज भूषण दूबे की पहचान एक समाजसेवी के रूप में रही है। लगभग 5 साल पहले उन्होंने यूट्यूब चैनल की शुरुआत कर पहले सिल्वर क्रिएटर पुरस्कार को प्राप्त किया था और अब उन्हें गोल्ड क्रिएटर अवार्ड भी मिला गया। यूट्यूब की सीईओ सुनैन ओजस्की ने प्रशस्ति पत्र में लिखा है कि बीजिंग की परिधि के आसपास 13 गुना पेरिस के आसपास 14 गुना एवं न्यूयार्क के आसपास 15 गुना आप का वीडियो देखा गया है। आपने अपनी विश्वसनीयता रचनात्मकता एवं समर्पण के माध्यम से एक गतिशील समुदाय का निर्माण पूरी दुनिया में किया है। आपकी अनूठी आवाज और दृष्टि से प्रेरित होकर लोग आपको देखते हैं। यूट्यूब की सीईओ सुनैन ओजस्की ने यह भी लिखा कि यूट्यूब ने एक ऐसे मंच की शुरुआत की है जहां कोई भी अपने आप को प्रसारित कर सकता है और आपने उसे सही मायने में कर दिखाया। आपने यह सिद्ध कर दिया कि कोई भी सपना बहुत बड़ा नहीं होता और ना ही कोई विवरण छोटा होता है। उक्त अवसर पर कुंभनाथ जायसवाल,गुल्लू सिंह यादव, शन्ने भाई, शोभनाथ यादव, अंबुज कुमार, चंद्र भूषण दुबे, आशीष कुमार सिंह, सुनील, राजन दुबे, मोहम्मद साद शेख, भास्कर, सुरेंद्र नाथ सिंह, संजय आशीष कुमार (राजू) बंसराज यादव, श्रवण कुमार यादव, निखिल आदि ने शुभकामना व्यक्त किया।

About Post Author