*जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर में मना गांधी जयंती*

*जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर में मना गांधी जयंती*

गाजीपुर जनपद के जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर में भारी बारिश के बावजूद महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।लगातार हो रही बारिश से पूरा प्रांगण जलमग्न हो गया था। विद्यालय के प्रधानाचार्य डाक्टर शिवचरण गौतम के द्वारा झण्डारोहण किया गया एवं महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।इस मौके पर अपने संबोधन में डा० गौतम ने कहा की हमें महापुरुषों के बिचारों पर अमल करते हुए उनके मार्ग पर चलना चाहिए।उपस्थित लोगों के द्वारा संकल्प लिया गया।उन्होंने कहा की एक सत्य और अहिंसा के पुजारी हैं तो दूसरे सादगी के प्रतीक हैं।हम लोगों को देश के प्रति इमानदारी और कर्तब्य निष्ठा के साथ चलना चाहिए।इस अवसर पर मोहन.राम कृष्ण. राम प्रवेश.जनार्दन. जवाहर लाल.एवं सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Post Author