बाढ़ पीड़ितों में उप जिलाधिकारी भारत भार्गव ने बांटी राहत सामग्री बाढ़ पीड़ितों में बांटी गई राहत सामग्री

बाढ़ पीड़ितों में उप जिलाधिकारी भारत भार्गव ने बांटी राहत सामग्री

बाढ़ पीड़ितों में बांटी गई राहत सामग्री

गाजीपुर।लगातार हो रही बारिश एवं छोटी सरयू नदी के जलस्तर में आई एकाएक बढ़ोतरी के चलते पाली के निकटवर्ती नदी किनारे स्थित दर्जनों गांव बहिरार, बेरूकही, सिधागरघाट,बढ़ईपुर,अवराकोल,पाली आदि गांवों के किसानों की हजारों एकड़ धान सहित अन्य फसल,सब्जी डूबकर बर्बाद हो गई।जिससे अन्नदाता किसान के सामने भविष्य में होनी वाली परेशानियों की चिंता की लकीरें माथे पर बरबस दिख जा रही है।इसी क्रम में ग्राम पंचायत पाली का रेता बस्ती चारों ओर से पानी से घिर गया है।नाव के सहारे आना जाना हो रहा है।फसलें नष्ट हो गई।शुक्रवार के दिन कासिमाबाद उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने जरूरतमंद रेता बस्ती के लोगों के बीच नाव से पहुंचकर ग्राम प्रधान कौशल किशोर राय के साथ बाढ़ प्रभावित लोगों के दुःख-दर्द को निकट से जाना उनकी समस्याओं की विधिवत जानकारी लेकर शासन स्तर से हर राहत दिलाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा सहायता के रूप में खाद्य सामग्री – आटा,चावल,दाल,आलू,भूना चना,रिफ़ाइन तेल,हल्दी,गुड तथा अन्य आवश्यक सामग्री जैसे मोमबत्ती,माचिस,नहाने का साबुन बिस्कुट इत्यादि को बस्ती के लोगों को उपलब्ध कराया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान कौशल किशोर राय,पंकज राय,क्षेत्र पंचायत सदस्य रामभुवन शर्मा,रविन्द्र गुप्ता,शिंटू बाबा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहें।

About Post Author