गाजीपुर-पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार

गाजीपुर-पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार
गाजीपुर-खानपुर थानाक्षेत्र के भुजहुआ से पुलिस ने संदीप कुमार पुत्र सुबास निवासी मानिकपुर थाना मेहनाजपुर जिला आजमगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। संदीप अपने पत्नी सुषमा को गले पर चाकू मारकर भाग गया था। बभनौली स्थित अपने मायके में रह रही सुषमा को एक महीने पूर्व बहाने से बुलाकर बभनौली गांव के करीब इचवल के खाली पड़े स्कूल में देर रात गले पर धारदार चाकू चला दिया। लहूलुहान सुषमा के चिल्लाने से ग्रामीणों की भीड़ जुटने से संदीप भाग गया था। सुषमा के पिता दीपचंद राम की शिकायत पर पुलिस सरगर्मी से संदीप की तलाश कर रही थी। सिधौना चौकी इंचार्ज प्रमोद सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह सात बजे सूचना मिली कि सुषमा का हमलावर पति संदीप किसी काम से भुजहुआ आया हुआ है जिसे घेरकर पकड़ लिया गया और उसकी निशानदेही पर हमला में प्रयुक्त किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया।