वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में मनाई गयी गाँधी जयंती

वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में मनाई गयी गाँधी जयंती

गाजीपुर। वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गयी। क्लब सदस्यों ने स्वच्छ भारत अभियान में सहभागिता के लिए शपथ लिया, इसके बाद क्लब अध्यक्ष डा. शरद कुमार वर्मा, सचिव अभिषेक सिंह एवं जनपद गवर्नर पवन पाण्डेय ने शास्त्री नगर स्थित स्व. लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा एवं आमघाट में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। तत्पश्चात क्लब सदस्यों ने जय जवान जय किसान व जय विज्ञान नारे के बाद राम धुन गाया तथा महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के बताये हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर धीरेन्द्र त्रिपाठी, गोपी सिंह कुशवाहा, ओम प्रकाश यादव, राम कुमार विश्वकर्मा, नौशाद अहमद, विमलेश राय, सतेन्द्र श्रीवास्तव, अजय यादव, राम नाथ कुशवाहा, प्रमोद बिन्द, सत्य देव दूबे आदि मौजूद रहें।

About Post Author