पूर्व मंत्री शादाब फातिमा के प्रथम आगमन पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

पूर्व मंत्री शादाब फातिमा के प्रथम आगमन पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

गाजीपुर। प्रगतिशील समाजवादी की नेता, पूर्व मंत्री शादाब फातिमा का हटवार मुरार सिंह गांव में भव्य स्वागत किया गया । उनके आगमन पर गांव के लोगों के अन्दर एक नये उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ है ।प्रगतिशील समाजवादी पार्टी हमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की पद पर चयनित की हैै, हमें उम्मीद है कि जिस भरोसे और विश्वास के साथ पार्टी ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है उस भरोसे और विश्वास पर शत प्रतिशत खरा उतरते हुए ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूगी । उन्होंने कहा कि पार्टी का नौजवानों के प्रति और नौजवानों का पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ा है । उन्होंने जहूराबाद के वर्तमान विधायक और सुभाषपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश राजभर जी को भी घेरते हुए कहा कि वर्तमान विधायक ने कोई भी ऐसा बड़ा काम नहीं किया है जो जमीन पर दिखता हो,वर्तमान समय में भाजपा के दो – दो सांसद भी हैं, वे भी कोई ऐसा खास काम नहीं करे है जो आम जनता के लिए किसी प्रकार से लाभदायक सिद्ध हो.जब हमारी प्रदेश में पार्टी की सरकार बनी है तो नौजवानों के हित में तमाम फैसले लिए जायेंगे। साथी साथी ने उन्होनें यह भी बताया कि कि हमारे समय में छोटे बड़े मार्गों के साथ तकरीबन 60- 70 पर सडकें बनी है। इस बार जनता अपना मन बना चुकी है, अबकी हमारी पार्टी सरकार बना रही है.

अपने स्वागत से अभिभूत शादाब फातिमा ने कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के नौजवानों ने हमारी सरकार बनाने का संकल्प लें लिया है । प्रदेश में परिवर्तन की बयार चल रही है । भाजपा सरकार से धोखा खाए नौजवान प्रगतिशल समाजवादी पार्टी के पक्ष में पूरी तरह से लामबंद हो गये है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने नौजवानों को धोखा दिया है , रोजगार देने के बजाय पकौड़ा बेचने की सलाह देकर भाजपा ने देश के पढ़े लिखे नौजवानों को अपमानित करने का काम किया है । होने वाले 2022के विधानसभा चुनाव में नौजवान भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगा । नौजवानों को अपमानित करना भाजपा को काफी मंहगा पड़ेगा ।
कार्यक्रम संचालन अजय यादव ने किया ।
कार्यक्रम में उपस्थित विकास यादव, अश्वनी यादव , पवन यादव (विधानसभा अध्यक्ष), सदरे आलम (पूर्व जिला पंचायत सदस्य ), दयाशंकर यादव, संस्कृत यादव, रामाश्रय यादव (पूर्व प्रधान), अभिषेक सिंह “मिंटू” (पूर्व प्रधान), रामदास यादव इत्यादि इत्यादि लोगों ने भाग लिया . कार्यक्रम की अध्यक्षता गजेन्द्र यादव जी ने किया व संचालन अजय यादव व कार्यक्रम के संयोजन धर्मात्मा गोड़ ने किया।

About Post Author