अवैध गांजा के साथ जिला बदर आरोपी गिरफ्तार

अवैध गांजा के साथ जिला बदर आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जमानियां के पर्यवेक्षण में जिलाबदर अपराधी मेराज कुरैशी पुत्र उदल उर्फ अब्दुल कलाम कुरैशी निवासी ग्राम उसिया दिलदारनगर सोमवार को मुखबीर की सूचना पर उसिया की तरफ से रोड कट मार्ग पर गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त के पास से 2 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो जिलाधिकारी के आदेश से जिला बदर भी किया जा चुका है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह यादव, शत्रुन्जय यादव, सत्येन्द्र यादव, राकेश पाल थाना दिलदारनगर शामिल रहे।

About Post Author