देश का पहला पब्लिक इन्वेस्टर समिट गाजीपुर में 14 जनवरी को युवा उद्यमी संजय राय शेरपुरिया ने पूर्वाचल के विकास के लिये पहल की

देश का पहला पब्लिक इन्वेस्टर समिट गाजीपुर में 14 जनवरी को

युवा उद्यमी संजय राय शेरपुरिया ने पूर्वाचल के विकास के लिये पहल की

गाजीपुर में देश का पहला पब्लिक इन्वेस्टर समिट का आयोजन होने जा रहा है। अब तक इन्वेस्टर समिट का आयोजन सरकारें करती रही हैं। यह पहला ऐसा आयोजन होगा जो उद्यमी द्वारा और उद्यमियों के लिये आयोजित होगा। इस आयोजन का बीड़ा उठाया है गुजरात के प्रसिद्ध उद्यमी और गाजीपुर के शेरपुर गांव के मूल निवासी संजय राय शेरपुरिया ने। एक बातचीत में उन्होंने बताया कि आयोजन की शुरूआत आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर होगी तथा इसका समापन 14 जनवरी को होगा और

इसी दिन इनवेस्टर समिट का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर देश विदेश के लगभग 200 उद्यमियों को आमंत्रित किया जाएगा।

गाजीपुर में इस आयोजन की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि गाजीपुर का व्यापार की दृष्टि से सामरिक महत्व है | यह जिला जल परिवहन के साथ साथ कई एक्सप्रेस वे से भी जुड़ा है । यहाँ से माल की ढुलाई बहुत आसान है। साथ ही यहां उद्योग लगाने के लिये सस्ते दर पर जमीन भी उपलब्ध है । एक वक्त था जब गाजीपुर के स्टीमर घाट पर बड़े जहाजों से परिवहन होता था। परन्तु समय के साथ साथ गाजीपुर काम धंधों में पिछड़ता चला गया अब पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सहित अन्य योजनाओं से जिला पुनः फोकस में आ गया है।

About Post Author