रामप्रवेश राय का निधन समाज की अपूरणीय क्षतिःअनंतानंद सरस्वती

रामप्रवेश राय का निधन समाज की अपूरणीय क्षतिःअनंतानंद सरस्वती

गाजीपुर। गरुआ मकसूदपुर में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर मठिया पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें बावनो दोनवार महासभा के महासचिव रामप्रवेश राय को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि राजगुरु मठ काशी के पीठाधीश्वर दंडी स्वामी अनंतानंद सरस्वती जी महाराज ने रामप्रवेश राय से अपनी आध्यात्मिक घनिष्ठता के बारे में लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि रामप्रवेश जी का निधन न सिर्फ ब्रह्मर्षि समाज के लिए, बल्कि इस ग्रामसभा और क्षेत्र के सर्वसमाज की अपूरणीय क्षति है, जिसको शीघ्र भरा नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा कि रामप्रवेश राय के निधन की सूचना मिलते ही मुझे अत्यंत कलेश हुआ और मैं हतप्रभ रह गया कि ऐसे कैसे वह अचानक इस पार्थिव शरीर को छोड़ जाएंगे। रामप्रवेश समाज की उन्नति के लिए और समाज में अंतिम कतार में खड़े हर व्यक्ति के लिए और उनकी समस्याओं के लिए जीवन-पर्यंत संघर्षरत रहे। अपने संघर्षों के बल पर लोगों की समस्याओं का निराकरण करना उनके जीवन का एक प्रमुख गुण था। दोनवार महासभा के अध्यक्ष पूर्व प्राचार्य डा. द्वारिका प्रसाद राय ने बाबू राम प्रवेश राय को प्रबुद्ध, प्रखर, ओजस्वी एवं राष्ट्रवादी वक्ता के रूप में याद किया। केएन राय, राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिल भारतीय त्यागी महिवाल भूमिहार सभा एवं प्रबंध संपादक आजाद पत्र हिंदी दर्पण ने रामप्रवेश राय को बहुमुखी प्रतिभा का धनी व्यक्तित्व के रूप में याद किया।

भारतीय जनता पार्टी संगठन की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेंद्र राय ने रामप्रवेश राय को एक प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक और कर्मठ तथा लगनशील कार्यकर्ता के रूप में याद करते हुए उनके निधन को सांगठनिक क्षति बताया। अखिल भारतीय त्यागी महिवाल भूमिहार महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता केएन राय ने रामप्रवेश राय के इच्छा अनुरूप अलग-अलग ब्रह्मर्षि समाज के संगठनों को समाज हित में एकजुट करने के संकल्प को दोहराया और सबको आगे आने का आह्वान किया।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सभा में बेनी माधव राय, मुक्तिनाथ राय, बृजेंद्र राय, अभय नारायण राय, रामकृष्ण राय, मारुति नंदन राय, शशिधर राय, वीरभद्र राय, आरएन राय, रामनिवास राय, पूर्व प्रधान विनोद शर्मा, बृजेश पाल, रासबिहारी राय (हिंदू युवा वाहिनी), पूर्व प्रधान चंद्रमा बिंद, कमलेश राय, संजय राय, मनोज राय, प्रफुल्ल चंद्र राय, अरविंद राय, राजेश राय, रामबहादुर राय (सहरोज-मऊ), वरिष्ठ पत्रकार राजकमल राय, रविशंकर राय, शिवरंजन राय, त्रिभुवन राय, सुरेन्द्र राय, सुदामा राय, संतोष राय, प्रवीण राय, सुशील राय एवं परिवार के अग्रज भाई श्रीकांत राय, पुत्र द्वय गौरव राय एवं मंजिल राय तथा भतीजे देवेन्द्र राय के साथ सैकड़ों लोग शामिल थे। बावनो दोनवार संगठन के कोषाध्यक्ष शिवकुमार राय ने सभी आगंतुकों का स्वागत एवं संगठन के प्रवक्ता तथा पूर्व प्रधान मंटू राय ने सभी के लिए प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन मुकेश राय ने किया।

About Post Author