भोजपुरी जगत के स्टार कलाकार गोपाल राय के देवी गीतों का शूटिंग मां कामाख्या धाम गहमर में हुआ

भोजपुरी जगत के स्टार कलाकार गोपाल राय के देवी गीतों का शूटिंग मां कामाख्या धाम गहमर में हुआ

गाजीपुर पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां कामाख्या धाम गहमर में भोजपुरी जगत के स्टार कलाकार गोपाल राय के देवी गीतों का शूटिंग हुआ ।

भोजपुरी जगत के सुप्रसिद्ध गायक गोपाल राय पचरा , का शुक्रवार को देवी गीत पारंपरिक धुनों पर आधारित गीतों का शूटिंग मां कामाख्या धाम गहमर पर पूरी टीम के साथ किया गया।इस संबंध में गायक गोपाल राय ने बताया कि सभी देवी गीत पारंपरिक धुनों पर आधारित हैं। गीतों की रचना आनंद गहमरी, विमल बावरा व राणा सिंह के द्वारा किया गया है। नवरात्रि में इन गीतों का वीडियो रिलीज किया जाएगा।उन्होंने बताया कि कुल 5 गीतों की शूटिंग मां कामाख्या धाम गहमर व मां भगवती स्थान रेवतीपुर में की जाएगी । वर्ल्ड वाइड व टीएफ कम्पनी के द्वारा इन गीतों को शूट किया जा रहा है।इस दौरान शूटिंग देखने वालों की मंदिर परिसर में काफी भीड़ लग गई।इस अवसर पर मदन दूबे,पूर्व ब्लाक प्रमुख रेवतीपुर मुकेश राय,राजू शुक्ला,गायक राजेश निराला,नर्वदेश्वर उपाध्याय ,कार्तिक राय,जय प्रकाश जिद्दी,अनिल सिंह,बबुआ बाबा,मिथुन बाबा आदि लोग मौजूद रहे।

About Post Author