हिन्दी भाषा हमारी सभ्यता और संस्कृति का पथ प्रदर्शक – डीआईओएस

गाजीपुर । हिन्दी दिवस के मौके पर जागरूकता के लिए जनपद मे विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन होगा इसी के तहत जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज मे एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस मौके पर मौजूद छात्राओं को संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी राय ने कहा कि हिन्दी भाषा ही नही एक विधा भी है. हिन्दी भाषा एक संप्रेषण का माध्यम भी है. इसके साथ ही इसे सिर्फ वातचीत का माध्यम ही नही कहा जा सकता.हिन्दी भाषा हमारी सभ्यता और संस्कृति का पथ प्रदर्शक भी है. इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य बंदना भारती किरन देव बाला यादव सरिता स्वेता आलोक श्रीवास्तव सहित स्टाप की तमाम टीचर भी मौजूद रहे.जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि हिन्दी दिवश के मौके पर जनपद के विभिन्न इलाकों मे पूरे सप्ताह कार्यक्रम चलेगा. जिससे लोगों को हिन्दी भाषा व विषय की उपयोगिता पर प्रकाश डाला जा सकता है