अवैध असलहे संग अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। थाना नोनहरा पुलिस द्वारा देशी तमंचा .315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

थानाध्यक्ष नोनहरा शैलेश कुमार मिश्रा की टीम ने क्षेत्र के चौरही मोड़ से एक देशी तमंचा .315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस के साथ समय करीब 23.50 बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त अमित कुमार यादव पुत्र राजनाथ यादव ग्राम चौरही थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर का निवासी है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना पर आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक देवेन्द्र बहादुर सिंह,आरक्षीगण प्रशांत कन्नौजिया,मनीष कुमार, मनोज यादव व रामनरायन थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

About Post Author