पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को दबोचा, असलहा बरामद

गाजीपुर जनपद के सुहवल थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मलसा खेल मैदान से शुक्रवार की भोर में एक शातिर युवक जो किसी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से खडा था उसे घेराबंदी कर तमंचा व एक जिन्दा कारतूस के साथ दबोच लिया । थाने लाकर कडी पूछताछ के उपरान्त पुलिस ने उसका आर्म्स एक्ट के तहत चालान कर मेडिकल मुआयना के उपरान्त उसे सक्षम न्यायालय में पेश किया गया जहां उसके अपराध को देखते हुए न्यायालय ने उसे चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेंज दिया । उपनिरीक्षक बृजमोहन अपने हमराही पुलिस बल के साथ रात्रि गस्त पर निकले थे मेदिनीपुर से मलसा की तरफ उनका वाहन ज्योही मलसा तिराहे से ढढनी की तरफ निकल रहे थे कि एक युवक जो संदिग्ध अवस्था में खडा था पडी जब पुलिस ने उसे बुलाया तो वह तेजी से भागने लगा शक होते ही पुलिस ने पिछाकर घेराबंदी करते हुए कुछ दूर पर ही उसे दबोच लिया ,मौके पर उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 315. बोर का एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ ,पूछताछ में उसने अपना नाम पता निखिल यादव गाँव ईजरी थाना सुहवल बताया । पुलिस के मुताबिक थाने में उसके उपर पूर्व में भी मारपीट का मुकदमा पंजीकृत हो चुका है । इस संम्बंध में प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि तमंचे व कारतूस के साथ दबोचा गया युवक का चालान कर दिया गया है ।