बदमाशों ने सैलून संंचालक को चाकू मारकर किया घायल

गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के लौलहा ताल के पास शुक्रवार की सुबह बदमाशों ने छिनैता का विरोध करने पर चाकू मारकर एक युवक को घायल कर दिया। घटना के बाद भाग रहे हमलावरों को घेरेबंदी कर ग्रामीणों ने दबोच लिया। उनकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। घायल को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाया गया। घटना के संबंध में बताया गया है कि खानपुर क्षेत्र के लौलहा गांव निवासी वशीम खान का पुत्र जाहिर खान(22) तराय में सैलून चलाता है। रोज की तरह आज सुबह भी करीब साढ़े नौ बजे साइकिल से सैलून पर जा रहा था। घर से कुछ ही दूरी पर लौलहा-तराय मार्ग पर ताले के पास पहले से दो बाइकों के साथ खड़े चार बदमाशों ने उसे रोक लिया और पैसा, मोबाइल छीनने लगे। जाहिर शोर मचाते हुए विरोध करने लगा। अपने को असफल होता देख बदमाशों ने उसके पेट में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। घायल की चीख-पुकार सुन कर खेतों में काम कर रहे लोग मौके के लिए दौड़ पड़े। उन्हें आता देख बदमाश भागने लगे। इस पर कई ग्रामीण हमलावरों का पीछा करते हुए घटना की जानकारी मोबाइल से सड़क से सटे कई ग्रामीणों को दी। इस पर ईटवा गांव के पास ग्रामीणों ने सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा कर दिया, जिससे बदमाश फंस गए। ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और जमकर पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया। मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों को थाना लाई। आनन-फानन में परिवार के लोग घायल को ट्रामा सेंटर वाराणसी ले गए। इस संबंध में सीओ सैदपुर बलिराम ने बताया कि घटना की जानकारी संज्ञान में है। ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए हमलावरों को हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।