अब मुख्तार अंसारी के जगह भीम राजभर होगें बसपा प्रत्याशी

गाजीपुर।जिस दिन मऊ सदर से बसपा के सिंबल पर विधायक मुख्तार अंसारी के बडे भाई मुहम्मदाबाद के पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी व उनके सुपुत्र युवा नेता मन्नू अंसारी ने सपा की सदस्यता ग्रहण किया, उसके बाद से राजनिति के पंडितों को बसपा सुप्रीमो मायावती के एक्शन का इंतजार था।अब बसपा सुप्रीमो ने पलटवार किया है। लखनऊ में बुद्धवार की शाम मायावती ने प्रदेश के जिलाध्यक्ष व मुख्य को-आर्डिनेटर व सेक्टर इंचार्ज की बैठक ली। बैठक में मायावती ने अंसारी बंधुओं के प्रति नाराजगी व्यक्त किया और मऊ सदर में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का टिकट काटकर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को विधानसभा का टिकट देने का ऐलान कर दिया। यह खबर सियासी गलियारों में जंगल की आग की तरह फैल गयी। राजनीतिक गलियारों में यह कयास लगाया जाने लगा कि मायावती बसपा के सांसद अफजाल अंसारी पर किस प्रकार की कार्रवाई कर बदला लेंगी। सूत्रों के अनुसार बसपा हाईकमान जल्द से जल्द अंसारी बंधुओं से किनारा करना चाहती है।