प्रयागराज।राष्ट्रपति के आगमन पर लगेगी कई जिलों की…

प्रयागराज। राष्ट्रपति की सुरक्षा में 12 जिलों की फोर्स लगाई गई है। 15 सौ से अधिक कर्मचारी और अधिकारी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। अधिकारियों और कर्मचारियों का आना शुरू हो गया है। ड्यूटी 10 सितंबर से ही लग जाएगी। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक बेरीकेडिंग का काम बुधवार से ही शुरू हो गया है। अधिकारियों ने आज कार्यक्रम स्थल और एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 12 जिलों से करीब 15 सौ कर्मचारियों और अधिकारियों की तैनाती की गई है। एसपी प्रोटोकाल कुलदीप सिंह ने बताया कि फोर्स आनी शुरू हो गई है। गुरुवार तक सभी की रिपोर्टिंग हो जाएगी। आज एडीजी, आईजी, डीआईजी, कमिश्नर और डीएम आदि अधिकारियों ने पोलो ग्राउंड, हाईकोर्ट, एयरपोर्ट पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक कई जगह बेरीकेडिंग की जानी है। बेरीकेडिंग का काम आज से ही शुरू हो गया है। राष्ट्रपति के आने से पहले ही पूरे रूट को सील कर दिया जाएगा। हाईकोर्ट परिसर की आंतरिक सुरक्षा का जिम्मा सीआरपीएफ के पास होगा जबकि पूरा इलाका पैरामिलिट्री व पुलिस फोर्स से बनाए गए बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेगा। इसमें आरएएफ व पीएसी के जवान भी शामिल होंगे। राष्ट्रपति की सुरक्षा टीम दिल्ली से गुरुवार की सुबह प्रयागराज पहुंच जाएगी। टीम यहां पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेगी और जो भी कमियां होंगी, उन्हें दुरुस्त कराया जाएगा। इसके बाद टीम स्थानीय अधिकारियों के साथ मीटिंग करेगी। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक टीम भ्रमण करेगी और फोर्स के आने के बाद रिहर्सल भी किया जाएगा। राष्ट्रपति की सुरक्षा में चार कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स और तीन कंपनी पीएसी तैनात रहेगी। इसके अलावा पांच कंपनियों को एलर्ट अवस्था में रखा जाएगा। पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी की कंपनियां गुरुवार को प्रयागराज में रिपोर्ट करेंगे। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के प्रयागराज आगमन को लेकर जिला प्रशासन पिछले कई दिनों से तैयारियों में जुटा है। राष्ट्रपति यहां एक दिन रहेंगे या दो दिन, यह अभी भले ही तय न हो लेकिन प्रशासन यह मानकर चल रहा है कि राष्ट्रपति यहां दो दिन रुक सकते हैं। इस वजह से सारी तैयारियां दो दिन के हिसाब से ही की जा रही हैं। इस बीच सर्किट हाउस भी 10 सितंबर से राष्ट्रपति के लिए आरक्षित कर लिया जाएगा। राष्ट्रपति के साथ के केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू भी प्रयागराज आ रहे हैं। हाईकोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण भी प्रयागराज आ सकते हैं। इसी के मद्देनजर दस से 12 सितंबर तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के आगमन का जो संक्षिप्त प्रोटोकाल मिला है उसमें यही बताया गया है कि वह 11 को प्रयागराज आ रहे हैं। हाईकोर्ट से प्रयागराज एयरपोर्ट जाने के कार्यक्रम का ही उल्लेख है। ऐसे में प्रशासनिक अफसरों को राष्ट्रपति के मिनट टू मिनट कार्यक्रम का बुधवार को भी इंतजार रहा। उधर, सूबे की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का यहां दो दिन रुकने का कार्यक्रम तकरीबन फाइनल हो गया है। बताया जा रहा है कि राज्यपाल 12 सितंबर को कुछ स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत कर सकती हैं।