मुहम्मदाबाद विधानसभा में भाजपा प्रबुद्ध सम्मेलन सम्पन्न

गाजीपुर जनपद में वृहस्पतिवार को 378 मुहम्दाबाद विधान सभा का भाजपा प्रबुद्ध सम्मेलन अष्ट शहीद इंटर कालेज मुहम्दाबाद मे श्रीपति राय के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि दयाशंकर मिश्रा “उपाध्यक्ष पूर्वांचल विकास बोर्ड” ने कहा की भारतीय जनता पार्टी मे समाज के वरिष्ठ, बुजुर्ग तथा प्रबुद्धजनों का सदैव सम्मान सुरक्षित रहा है ।उन्होंने कहा की यह वर्ग समाज का सदैव पथ प्रदर्शक रहा है जो समय समय पर कठिन परिस्थितियों मे अपने अनुभव और ज्ञान के मजबूती से समाज को उबारने का काम किया है।भाजपा सरकारों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा की देश मे जो असम्भव था उसे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सम्भव कर दिखाया।35 ए ,370 और राम मंदिर जैसे देश के लिए जटिल हो चुके विषयों पर निष्ठा का परिणाम प्रदर्शित किया है। विधायक अलका राय ने कहा की देश और प्रदेश मे विकास के साथ साथ जनसमस्याओं के निराकरण मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकारों ने एतिहासिक कार्य किया है।जिसकी तुलना विपक्षी सरकारों के किसी भी मानक पर अतुलनीय एवं सराहनीय है।उन्होंने कहा की आज प्रदेश मे अमन और चैन का जो स्वच्छ वातावरण है वह भाजपा सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि है।भ्रष्टाचार अंतिम सांसे गीन रहा है। पुर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर राय ने कहा की देश मे लोकतांत्रिक मूल्यों के निर्वहन मे भाजपा सरकारों की कोई बराबरी नही है। कार्यक्रम में जिला संयोजक अशोक पांडेय, विधानसभा संयोजक अनिल राय, मंडल अध्यक्ष शशांक राय, सतीश राय,प्यारे मोहन यादव, ओमप्रकाश गीरी, राजेश कुशवाहा, अनिल यादव, कृष्णानंद राय, प्रमोद राय, श्याम नारायण राय, डा रमेश राय, रविंद्रनाथ राय, संतोष राय, दिनेशचंद्र राय, सतीश राय गुड्डू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।