प्रीतम सिंह फ़ाउंडेशन ने उपलब्ध करवाये ऑक्सिजन कंसनट्रेटर ।

वाराणसी ज़िले के रहने वाले और मैनज्मेंट गुरु के नाम से प्रसिद्ध स्वर्गीय प्रीतम सिंह की स्मृति में बनी संस्था प्रीतम सिंह फ़ाउंडेशन के माध्यम से ज़िले में 14 ऑक्सिजन कंसनट्रेटर उपलब्ध करवाये गये हैं। जिसमें से आज जमानियाँ और भदौरा स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध करवाया गया। जिसके लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र जमानियाँ व अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भदौरा ने फ़ाउंडेशन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।

जिस प्रकार से लोगों के सामने कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सिजन की भारी कमी थी अब इन पाँच लीटर वाले ऑक्सिजन कंसनट्रेटर से कुछ मदद होगी और लोगों को इसका लाभ भी मिलेगा । प्रीतम सिंह फ़ाउंडेशन के माध्यम से वाराणसी , बक्सर , पटना , आज़मगढ़ , बस्ती समेत कई अन्य ज़िलों को भी ऑक्सिजन कंसनट्रेटर की सुविधा उपलब्ध करवायी है ।
आज इस अवसर पर राहुल वर्मा , विष्णु सिंह , आदित्या , पंकज राय , शशि भूषण समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।

About Post Author