गाजीपुर: ट्रेन से कटकर महिला की मौत
गाजीपुर। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम वृंदावन के पास यहीं की एक महिला की शनिवार की सुबह छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस से कटकर मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची हुरमुजपुर चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों द्वारा इसे लेकर तरह तरह की चर्चा की जा रही है। वृंदावन गांव के सामने रेलवे लाइन पर शनिवार की सुबह एक महिला का शव पाया गया। उसकी पहचान निर्मला यादव (45) पत्नी आशीष यादव वृंदावन निवासी के रूप में की गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया कि वह खेत की तरफ से नित्यकर्म करके वापस लौट रही थी, इसी दरम्यान उसका चप्पल ट्रैक में फंस गया। दुर्भाग्यवश इसी दरम्यान जखनियां की तरफ से वाराणसी जाने वाली छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस आ गयी। ट्रेन की जद में आने से यह हादसा हुआ। उधर ग्रामीणों द्वारा इसे लेकर तरह तरह की चर्चा की जाती रही। मृतका का पति कृषि कार्य करता है, जिसे तीन पुत्रियां और एक पुत्र हैं। हुरमुजपुर पुलिस चौकी प्रभारी नन्दलाल कुशवाहा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।