आई डी मेमोरियल ग्रुप आफ कालेज गाजीपुर में B.Ed काउंसलिंग सहायता केन्द्र चालू

गाजीपुर आई डी मेमोरियल ग्रुप ऑफ कालेज गाजीपुर के अंतर्गत B.Ed करने वाले छात्रों के लिए एक बेहद खुशखबरी भरा समाचार है गाजीपुर जनपद का सबसे अग्रणी शिक्षण संस्थान जो छात्रों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सदैव से सहयोग करके आगे बढ़ाता रहा है उस के प्रबंध निदेशक आनंद कुमार सिंह ने जनपद के छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए BEd के संबंध में कोई भी परामर्श लेने के लिए सहायता केंद्र के रूप में एक बीएड सहायता केंद्र खोला है जिसके दो मोबाइल नंबर 9415 8623 12 और 7007905512 के माध्यम से सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है केंद्र के प्रभारी और आई डी मेमोरियल ग्रुप ऑफ कॉलेज के काउंसलर अमित तिवारी जी छात्र-छात्राओं का सही रूप से मार्गदर्शन कर रहे हैं कोई भी छात्र इन नंबरों पर फोन करके या मिलकर के किसी भी तरह की असुविधा की स्थिति में जानकारी प्राप्त कर सकता है। यह समाचार छात्र छात्राओं को सही मार्गदर्शन के लिए और उनके कालेज के च्वाइस लॉक के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि छात्र समय से पूर्व जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र या आधार कार्ड या छात्रवृत्ति के संबंध में या BEd में प्रवेश और काउंसलिंग के संबंध में किसी भी प्रकार की बेहिचक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में आई डी मेमोरियल ग्रुप ऑफ कॉलेज के केंद्रीय कार्यालय में आनंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित करके सभी प्रवेश प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई। सहायता केंद्र के माध्यम से जनपद और उसके आसपास के जिलों के छात्र छात्राओं को सुविधा के लिए इस केंद्र की स्थापना हुई हैं। छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों से अनुरोध है की आई डी मेमोरियल ग्रुप आफ कॉलेज गाजीपुर के केंद्रीय कार्यालय पर पहुंच कर किसी भी तरह की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं साथ ही साथ आई डी मेमोरियल कॉलेज ऑफ फार्मेसी के अंतर्गत बी फार्मा और डी फार्मा मे प्रवेश प्रक्रिया जारी है आई डी मेमोरियल डिग्री कॉलेज के अंतर्गत BA BTC डीएलएड मे रजिस्टेशन शुरू है। हम जनपद और उसके आसपास के जिलों के छात्रों का आवाहन करते हैं कि वह सबसे बेहतर शिक्षण केंद्र को अपने जीवन को बनाने के लिए सबसे बेहतरीन शिक्षा केंद्र से जुड़े आई डी मेमोरियल कॉलेज के अंतर्गत विद्वान प्राध्यापकों के साथ पढ़ाई लिखाई का एक अच्छा माहौल है। मो. नः – 9415862312 , 7007905512 पता- आनन्द विहार मुडवल रिलायनस पेट्रोल पम्प के पीछे फतेहेउलाहपुर गाजीपुर 233002 ।

About Post Author