बलिया : अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ तीन शातिर गिरफ्तार

बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बैरिया के नेतृव में हल्दी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।थानाध्यक्ष हल्दी राम सजन नागर व उप निरीक्षक अमरजीत यादव मय फोर्स ने अमर कुमार राम पुत्र छोटकन राम (निवासी दयाछपरा, बैरिया), धनजी पाण्डेय उर्फ अभिषेक पाण्डेय पुत्र तारकेश्वर पाण्डेय उर्फ मुन्ना पाण्डेय (निवासी दयाछपरा, बैरिया) व दिलीप कुमार राम पुत्र जयराम (निवासी मादनपुर, सहतवार) को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से अवैध तंमचा व 04 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस टीम डाक बंगला गायघाट के पास चेकिंग कर रही थी, तभी मझौवां की तरफ से तीन लोग बाइक से आते दिखायी दिये। बाइक की रोशनी में पुलिस को देखकर तीनों पीछे मुड़कर भागना चाहे। शक होने पर पुलिस वालों द्वारा 15-20 कदम जाते-जाते तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पुलिस ने बरामद बाइक (नं. यूपी 60 एजे 5528) सुपर स्प्लेन्डर काला रंग को 207 एमवी एक्ट में सीज करने के साथ ही आयुध अधिनियम में पाबंद कर तीनों अभियुक्तों को चालान न्यायालय कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष व उप निरीक्षक के कां. रामअवतार पटेल, रजनीश कुमार, अमन सिंह, नितेश यादव व वीर सिंह यादव शामिल रहे।