बसपा शासन काल में हुआ एससी एसटी कानून का दुरुपयोग-रामनरेश पासवान

गाजीपुर।उ प्र अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान बुधवार को भाजपा कार्यालय पहुचें।
इस मौके पर उन्होनें कहा कि जनता की हर समस्या एवं वाद का समाधान न्यायोचित एवं शीघ्र हो यह आयोग का पूरा प्रयास है। उन्होंने कहा की केन्द्र एवं प्रदेश सरकार का यह प्रयास रहा है की राष्ट् के सर्वांगीण विकास के लिए समाज के हर जाति,वर्ग समुदाय का समान रुप से सम्पूर्ण विकास हो। किसी भी राष्ट्र का विकास एक जाति वर्ग या समुदाय से नहीं हो सकता।जब तक वहां की सम्पूर्ण जनता सुखी संपन्न न हो। उन्होंने कहा की 2014 के बाद देश में ऐसी पहली पुर्ण बहुमत की सरकार बनी है जिसने आम जनता के दुश्वारियों को समझा है तथा लोगों के कठिन परिस्थितियों के प्रति समर्पित रुप से कार्य करते हुए 2022 तक सबको पक्का मकान उपलब्ध हो इसका सफल सारगर्भित सराहनीय कार्य किया है।
रामनरेश पासवान ने कहा की एससी एसटी कानून का सबसे ज्यादा दुरूपयोग बसपा शासनकाल में हुआ।
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा की हम सबको गर्व है की जनता की बुनियादी जरूरतों के प्रति सबके हितो को ध्यान मे रखकर “सबका साथ सबका विकास” के सिद्धांतों पर राजनीति करने वाली विश्व की सबसे बडी और मजबूत पार्टी के आप सभी सदस्य है।इससे पूर्व भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार राम के द्वारा अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया ।इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष वृजेन्द्र राय,डा. मुराहू राजभर,रमेश सिंह पप्पू,शीला सोनकर,राम नरेश कुशवाहा,ओमप्रकाश राम,श्याम नरायन राम,विनोद खरवार,लालजी गोड़,राकेश यादव, संतोष कश्यप, मोती राम (प्रधान), रामराज बनवासी,अच्छे लाल गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, सिद्ध राम, रामधीरज शास्त्री, राजेश खरवार, पंकज सिन्हा, दीपक कुमार, नागेंद्र निगम, जगदीश प्रसाद सहित आदि कार्यकर्ता रहे।

About Post Author