गाजीपुर: उभरती साहित्यकार रश्मि शाक्य के खड़े होते रहें शब्द काव्य संग्रह का हुआ लोकार्पण

गाजीपुर। जनपद की उभरती हुई साहित्यकार रश्मि शाक्य के खड़े होते रहे शब्द काव्य संग्रह का आज आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज के राजर्षि टंडन सभागार में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आचार्य प्रोफेसर अवधेश प्रधान जी की गरिमामई उपस्थिति में लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रशासनिक अधिकारी जाने-माने साहित्यकार ओम धीरज जी रहे कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में और पुस्तक समीक्षा के रूप में डॉ संगीता मौर्य विभागाध्यक्ष हिंदी राजकीय महिला पीजी कॉलेज गाजीपुर रही कार्यक्रम खूबसूरत संचालन प्रणाम धन्य साहित्यकार हरि नारायण हरीश जी ने कुशलता से किया। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस गाजीपुर के प्रबंध निदेशक और एक प्रोफेसर के रूप में मेरे द्वारा भी आदरणीय रश्मि शाक्य जी के इस पुस्तक लोकार्पण में अपनी बातें, शब्दों की यात्रा ,शब्द की महिमा ,शब्द की आयु, और सार्थकता, पर रश्मि शाक्य के इस काव्य संग्रह के संदर्भ में ,प्रकाश डाला और अपनी शुभकामनाएं दिया। डॉक्टर पी एन सिंह के शुभकामना संदेश को भी संचालक ने पढ़कर के आशीर्वाद स्वरुप सुनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर समर बहादुर सिंह ने किया। कार्यक्रम में गाजीपुर जनपद के समाजसेवी प्रबुद्ध वर्ग के लोग अधिवक्ता पत्रकार साहित्यकार की उपस्थिति ने कार्यक्रम को उसकी मंजिल तक पहुंचाया अंत में सभी के प्रति आभार ज्ञापन धन्यवाद गजाधर शर्मा गंगेश जी ने किया