मेजर ध्यानचंद की जयंती पर सपाइयों ने किया खिलाड़ी घेरा” कार्यक्रम का आयोजन

गाजीपुर। सपा के तत्वावधान में मेजर ध्यानचंद की जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय समता भवन पर रविवार को “खिलाड़ी घेरा” कार्यक्रम जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि आज खिलाड़ियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उनकी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। उनके स्वास्थ्य बीमा की कोई व्यवस्था नहीं है।

खिलाड़ियों पर प्रशासन प्रबंध का दबाव रहता है। वृद्ध खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों के सामने दीन-हीन अवस्था व पेंशन की समस्याएं है। खेल पुरस्कारों के चयन में राजनीतिक हस्तक्षेप है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार बनने पर वृद्ध खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों की पेंशन की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में आने-जाने की व्यवस्था की जाएगी। इससे पूर्व कायर्क्रम की शुरुआत मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। अंत में हाकी के वरिष्ठम खिलाड़ी तथा कोच को अंग वस्त्रम देकर एवं युवा हाकी खिलाड़ियों को समाजवादी साफा बांधकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राजेश कुशवाहा, अशोक कुमार बिंद, दिनेश यादव, ओमप्रकाश यादव, शोभा यादव, रामकिशुन सोनकर, राजेश गोंड, रविंद्र प्रताप यादव, वीभा पाल, अजय सेन, आजाद कनौजिया, सिकंदर कनौजिया, चंद्रिका यादव, अंकित भारती, अशोक कुमार, रामज्ञान यादव, रामाशीष यादव, यशपाल यादव, अहमर जमाल, नरेंद्र कुशवाहा, शिवपूजन यादव, जयहिंद यादव, कमलेश यादव, अनिल यादव, अजय सेन, लालजी राम, अम्बरीश यादव, रिशु यादव, हरवंश यादव, आत्मा यादव, आजाद खां, नफीस, महेंद्र चौहान, लालता यादव, मनोज यादव, राजदीप रावत, प्रभुनाथ राय, परशुराम बिंद, जगत मोहन बिंद, राकेश यादव, सुभाष यादव, सुनील यादव, पवन यादव, रामकेश यादव, बैजनाथ यादव, विजय यादव आदि मौजूद थे।

संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने किया।

About Post Author