सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत

गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के रामपुर बंतरा गांव के पास हाइवे पर रविवार की दोपहर ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव के साथ ही चालक को सहित कब्जे में ले लिया।

मालूम हो कि नंदगंज क्षेत्र के देवसिया गांव निवासी श्यामधार बिंद (48) साइकिल से दोपहर में नंदगंज बाजार में स्थित अपनी चाय-पकौड़ी की दुकान पर जा रहा था। इसी दौरान दोपहर में गाजीपुर-वाराणसी मार्ग पर रामपुर बतंरा गांव के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया, जिससे श्यामधार साइकिल से गिर गया और ट्रक के पिछले पहिया के नीचे आ गया। ट्रक उसे रौंदते हुए आगे निकल गया। गंभीर रूप से घायल होने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि ट्रक सहित चालक को कब्जे में ले लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा तहरीर मिली है। आगे की कार्रवाई का जी रही है।

About Post Author